WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

Rajasthan 3rd grade Sanskrit/General Teacher (level 1st) Requirement 2017

Rajasthan 3rd grade Sanskrit/General Teacher (level 1st) Requirement 2017, Application form, last date, Cut off

Rajasthan 3rd grade Sanskr/General Teacher level 1st vacancy 2017, Rajasthan 3rd grade Sanskrit/General Teacher level 1s (1 – 5 Class) total 1,829 TSP / Non -Tsp posts Released by Department of Sanskrit Education. Candidate may apply online Application form 14.09.2017 to 13.10.2017.

Rajasthan 3rd grade Sanskrit/General Teacher (level 1st) Requirement 2017

Rajasthan 3rd grade Teacher Sanskrit/General Application form 2017 Apply Online

राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग ने 3rd  ग्रेड टीचर लेवल प्रथम ( कक्षा 1से 5 ) संस्कृत/सामान्य अध्यापकों की 1829 पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किये है। संस्कृत डिपार्टमेंट ने लंबे समय बाद 3rd ग्रेड टीचर के लिए भर्ती निकाली है, जो इच्छुक अभ्यर्थी इस पद हेतु योग्यता रखते है उन्हें निर्धारित समय मे आवेदन करना होगा।

अभ्यर्थी संस्कृत विभाग द्वारा वेबसाइट http://rajsanskrit.nic.in/ पर जारी किये गए Official notification पूरी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करे जिसे आपके धन एवं समय की बचत होगी।

अभ्यर्थी अपना आवेदन स्वयं SSO id से Requirement portal पर  जाकर ऑनलाइन  फॉर्म भर सकेंगे या किसी भी E-mitra सेंटर से निर्धारित शुल्क देकर आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन के बाद अभ्यर्थी फीस की रसीद एव आवेदन के हार्ड कॉपी संभाल कर रखे, बाद में इसकी जरूरत होगी।

Summary of Vacancy :

  • Post Name – 3rd Grade Sanskrit/General Teacher level 1st (Class 1 – 5)
  • Department name – Department of Sanskrit Education
  • Total Vacancy post
  • Category – Govt. Teacher
  • Official website – http://rajsanskrit.nic.in

Qualification/Eligibility :

Sanskrit Teacher लेवल 1st के लिए योग्यता :

– संस्कृत अध्यापक 1st लेवल ( कक्षा 1 से 5 तक ) के लिए Minimum passing Marks RTET या REET में 60 % से होना आवश्यक हैं।

– Schedule Area – TSP के ST अभ्यर्थियों के लिए 36% RTET or REET में होना आवश्यक है। ( RTET 2011 में लागू नही ) ।

– वरिष्ठ उपाध्याय होना आवश्यक है, साथ मे प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा या शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा ) या B.EI.Ed 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र या प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा।

– शेष नियम NCTE द्वारा समय – समय पर  जारी अधिसूचना के अनुसार रहेंगे।

– आरक्षित वर्ग एवं वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार % में छूट दी जाएगी।

General Teacher level 1st के लिये योग्यता :

– सामान्य अध्यापक 1st लेवल ( कक्षा 1 से 5 तक ) के लिए Minimum passing Marks RTET या REET में 60 % से होना आवश्यक हैं।

– Schedule Area – TSP के ST अभ्यर्थियों के लिए 36% RTET or REET में होना आवश्यक है। ( RTET 2011 में लागू नही ) ।

– 12th कक्षा पास होना आवश्यक है, साथ मे  द्विवर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा या प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा ( विशेष शिक्षा ) या 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र ( B.EI.Ed ) या स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा।

– शेष नियम NCTE द्वारा समय – समय पर  जारी अधिसूचना के अनुसार रहेंगे।

– आरक्षित वर्ग एवं वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार % में छूट दी जाएगी।

Age Relaxation & Reservation :

– 1 July 2018 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एव अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये।

– ST, SC, OBC पुरुष अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट।

– सामान्य प्रवर्ग और आर्थिक पिछडे वर्ग को 5 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट।

– ST, SC , OBC महिलाओं को अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

– अन्य छुट व नियम के लिये ऑफिसियल विग्यप्ति देखे।

Selection Procedure :

– 3rd Grade Sanskrit / General Teacher leval 1st के पदों पर  सीधी भर्ती से केवल REET / RTET के अधिकम अंको के आधार पर मैरिट बनायी जाएगी।

– REET / RTET में न्यूनतम 60 % से पास अभ्यर्थी ही योग्य होंगे, परन्तु टीएसपी एरिया के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के REET या RTET – 2012 में न्यूनतम 36% होने पर भी योग्य माना जायेगा ( RTET 2011 में यह छूट नही मिलेगी)।

Importent Dates :

– Application form start date -14 September 2017

– Last date of application form – 13 October 2017 ( 11.59 PM )

Online Application fee –

Not confirm

 

Pay Scale :

– Probation Period ( 2 year ) – 12,200 /-

– After Probation Period – 9,300 – 34,000 /-

– Grade pay – 3600 /-

Download oficial Notification : Available now

Department of Rajasthan Sanskrit Education Official Website : rajsanskrit.nic.in

Total Post Description :

TOTAL POST – 1829

TSP POST

  • Sanskrit Teacher post – 62
  • General Teacher post – 64

NON – TSP POST

  • Sanskrit Teacher Post – 784
  • General Teacher Post – 919

TSP / NON – TSP Category wise Post देखने के लिए ऊपर दिये गये लिंक से विज्ञप्ति डाऊनलोड करे।

 

Cut~off 3rd Grade Sanskrit/General Teacher 2017 (Level -1st) 

निदेशालय संस्कृत शिक्षा द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल कट ऑफ विज्ञापित पदों के 1.5 गुणा अभ्यर्थियों की जारी कर दी गयी है।

● Click on link for cut off – Cut off 2017

● Click on link for selected candidate list – Category wise Candidate list

● Clink on link for Document verification Date – TIME TABLE Document verification

– किसी भी सवाल के लिए नीचे कॉमेंट करे।

106 thoughts on “Rajasthan 3rd grade Sanskrit/General Teacher (level 1st) Requirement 2017”

  1. Fortunately, several programs, called key finders, do the finding and decrypting for you, giving you your valid, paid-for Office product key – that missing puzzle piece so you can successfully reinstall the program.

    Reply
  2. Sir .sc non tsp ki kitni merit ja skti h.mere 107 marks h reet me.reet 2016 me 73.33 tk aa chuka h.sanskrit me kuchh km hogi kya?????????

    Reply
  3. OBC FEMALE REET ME 76% HE KYA KOI WAITING LIST ME CHANCE HAI KYA
    REET 2016 KI LAST CUTT OFF 76.67 GAYI THI LEKIN SANSKRIT WALI BHARTI KI CUTT OFF 77.33 GAYI HAI YE KYA HAI

    Reply
  4. Janakraj meena my reet skor 71.33 hsi .107 numbar hai .mera name nai aaya hai .firse koi waatting list nikegi kya .please con .nimbar9413492902.9929542902.

    Reply
  5. Mere pass ba aur bed me Sanskrit nahi thi parntu Mene Sanskrit se ma kar li hai kya mein Sanskrit teacher ke liye form apply kar Sakti hu

    Reply
  6. Rtet 1 level & 2 level both clear hai…..but keval b.ed hone pr sanskrit shiksha vibhag ka tgt ka form bhar sakte hai kya…..bstc nahi hai….pls tell sir.

    Reply
    • भाई ये जानकारी कहा से मिली और इस में कितनी सच्चाई है क्यों की अभी भी कट ऑफ नही आयी अगर डिपार्टमेंट से मिली होती तो अब तक कट ऑफ आ जाती

      Reply

Leave a Comment