3rd ग्रैड भर्ती 2016 लेवल -2 नॉन टीएसपी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन | कॉउंसलिंग और जोइनिंग लैटर के लिये पढ़े पूरी खबर
– राजथान 3rd ग्रैड भर्ती 2016 लेवल 2 नॉन टीएसपी विषय गणित – विज्ञान , अंग्रेजी, हिंदी और विशेष शिक्षकों के लिए लंबे समय का इतंजार पूरा हुआ।
– बेरोजगार संघ, इंग्लिश संघ, छात्रों के द्वारा लम्बे संघर्ष का परिणाम है कि राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा अभ्यर्थियों को जिला आवंटन कर उसके बाद का प्रोग्राम जारी कर दिया है।
– अब जल्द ही अभ्यर्थियों को फरवरी माह के अंत तक जोइनिंग दे दी जाएगी।
– अब सवाल ये आता है कि जोइनिंग से पहले कैसे ? और क्या-क्या डॉक्यूमेंट तैयार करे व अन्य सवालो के लिये हमारे द्वारा स्पेशल पोस्ट तैयार की गयी है जो आपको जरूर मदद करेगी।
कौन-कौनसे डॉक्यूमेंट दस्तावेज सत्यापन के समय आवश्यक है पढ़े पूरी लिस्ट :
1. मूल आवेदन पत्र ( 3rd ग्रैड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
2.सेकेंडरी अंकतालिका
3. सेकेंडरी प्रमाण पत्र पत्र
4. सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका
5. सीनियर सेकेंडरी प्रमाण पत्र
5. स्नातक अंकतालिका
6. स्नातक प्रमाण पत्र
7. B.Ed अंकतालिका
8. B.Ed प्रमाणपत्र
9. B.Ed प्रवेश दिनांक
10. RTET – 2011, RTET – 2012, REET – 2015 प्रमाण पत्र ( कोई एक जिसका आवेदन पत्र भरते समय उपयोग किया था)
11. मूल निवास प्रमाण पत्र
12. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
13. विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में)
14. विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो )
15. अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में)
16. विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
17. परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
18. संतान संबंधी शपथ पत्र
19. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
20. उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
21. विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
22. दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
23. दो सक्षम अधिकारीयों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( 6 माह से पुराना वैद्य नहीं रहेगा)
24. आवेदक का घोषणा पत्र 13.1 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 13.1 के अनुसार)
25. आवेदक का शपथ पत्र 13.2 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 13.2 के अनुसार)
26. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( 6 महीने से पुराना मान्य नही होगा। ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
27. जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)
28. अन्य दस्तावेज (अगर अगर कोई हो)
बिंदु संख्या 13.1 आवेदक का घोषणा पत्र, बिन्दु संख्या 13.2 आवेदक का शपथ पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र यहाँ से डाऊनलोड कर सकते है – IIIrd grade 2016 document verification list
नोट: 1. क्रम संख्या : 26 व 27 आपसे बीडीओ द्वारा दिये जाने वाले नियुक्ति आदेश के दिन लिए जायेंगे।
नोट: 2. अविवाहित अभ्यर्थी क्रम संख्या 15,18, 22 को एक ही स्टाम्प पत्र 10 से 50 रुपये तक का जो भी स्टाम्प पेपर नॉटरी वाले के पास उपलब्ध हो बनवा सकते है।
नोट : 3. विवाहित अभ्यर्थी क्रम संख्या 18,22 को एक ही स्टाम्प पेपर पर बनवा सकते है।
नोट : 3. लिस्ट में दिए गये इन सभी प्रमाण पत्रों को कम से कम 2 सैटो में फ़ाइल तैयार करें साथ ही इन डॉक्यूमेंटस को स्वयं सत्यापित किया जाना आवश्यक है।
– नवचयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजो का सत्यापन दिनांक 15.02.2018 से पहले आवंटित जिलें के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के द्वारा किया जायेगा।
– दिनांक 15.02.2018 से पूर्व निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट कर दिया जाएगा।
– दिनांक 17.02.2017 तक नवचयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की अंतिम मैरिट लिस्ट की सूची जिले के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी( DEO PRIMARY) को उपलब्ध कराना।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नवचयनित अभ्यर्थियों के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया:
– दिनांक 20.02.2017 तक जिले के शाला दर्पण लॉगिन पर पात्र अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार कॉउंसलिंग हेतु विद्यालयों में उपलब्ध रिक्त पदों को अपलोड करना।
– दिनांक 21.02.2017 तक कॉउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची व रिक्त पदों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना।
– दिनांक 23.02.2017 व 24.02.2017 को कॉउंसलिंग केम्पों का आयोजन किया जायेगा। ( इसी दिन अभ्यर्थी द्वारा चुनें गए विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा।)
– कॉउंसलिंग के दिन कोई भी एक मूल पहचान पत्र व उसकी स्वयं प्रमाणित प्रति अवश्य ले जायें।
दुविधा से बचने के लिए डॉक्यूमेंट का एक सेट पास रखें।
कॉउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति/पदस्थापन आदेश :
– कॉउंसलिंग के बाद दिनांक 27.02.2018 तक नवचयनित अभ्यर्थियों को ब्लॉक के विकास अधिकारी (B.D.O) द्वारा नियुक्ति/पदस्थापन आदेश दे दिये जायेंगे।
– इसके बाद नवचयनित अभ्यर्थी 7 दिवस के अंदर नियुक्ति आदेश के साथ विद्यालय में जोइनिंग लेंगे।
– हमनें इस पोस्ट को लिखते समय पूर्ण सावधानी बरती है, फिर भी इसे ऑफिसियल पोस्ट न मानकर आपके लिए सहयोग मात्र समझी जाए।
– किसी भी सवाल के लिए कमेंट लिखें साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर दूसरे अभ्यर्थियों की मदद करे।
Sir Sawai Madhopur vacant school ki soochna kahaan se praapt karen
sir gi hindi ki counselling kb ki h
calander me date 08/09/2018 hai or abhi tak koi notificatio nahi aay hai
सर मैं 0.5 से रह रहा हूं तो क्या कोई चांस है
Sir 10th marksheet me father’s sirname me 1letter ki truti h jo 12th me sahi h or reet ka form sahi bhara tha kya document varify me problam ayegi
Sir mere reet 2018 leval 1st me mera document verification ho gya hai but reet certificate me father name me thodi problem hai aage koi problem to nahi hogi
Sir reet 2017 level1 me mera no. Aa gya par sir mere counseling form me thodi mistake ho gyi usme BSTC ke percentage glt likh diyo to ab aage problem aaygi kya or solution kya h
Sir merit n 4768 he nontsp rajsamand me
non tsp level 2 English ki 412 ki waiting aai h Usk district allot on tk honge
Distt change ka kya provider h
councelling k baad waiting list ka koi chance h kya???????
Unmerid candidate ke stamp pepar me surf 15,18 number ka point ho or agar 22 number nhi Ho to nhi chalega
Please fast jawab dena
Mere 62.25 final score from English. General category any chance of merit to come down
Sir ji,
Chittorgarh district ki date aaye to inform karna kyuki mai dusre district se hu
Sir,
Chittorgarh district ki date kya h, sir mai dusre district se hu, plz mujhe inform karna
Aapko malum chele to plz muje bhee batana
9782580989
Sir आप भी सभी district की वेरिफिकेशन की डेट अपलोड करना
Sir हम इन्तजार कर रहे है
48 percent in b a from s t I am eligible
Suresh, आप योग्य है St के लिए BA में 45% जरूरी है।
सर जी मेरे पास मूल निवास पुराना है ओर docments में डिजिटल की माग की है में क्या करू
Praveen Kumar, डिजिटल होना जरूरी नही है, आप ऑफलाइन वाला भी जमा कर सकते है नियुक्ति से कोई भी नही रोक सकता है।
Sir सभी जिला परिषद् एक साथ वेरिफिकेशन करवाएंगी या अलग अलग date में
Plz बताइये
अलग-अलग तारीख आयेगी, न्यूज़पेपर में आएगा इसका नोटिफिकेशन।
Thank you
सर बाड़मेर जिला परिषद् इंग्लिश लेवल 2 की डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन कब करेगी
Please बताइये
राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर में नोटिफिकेशन आएगा सभी जिलों के लिए।
Sir ji
Isme document verification 15-2-2017 ko Jama karne h ya isse pahle bhi karwa sakte h
Sanjay, आपको आवंटित जिले के जिला परिषद द्वारा फिक्स तारीख मिलेगी उसी दिन जाना है, तारीख का नोटिफिकेशन आपको न्यूज़ पेपर और हमारी वेबसाइट से बता दिया जाएगा।
Sir ji
Jo log merit se 1 ya 2 number se rahe hae un logo ke liye koi merit nahi aayegi kya
Documents verification kae baad koi merit
Wapis niche jane ki umid hae ya nahi??
Mukesh, हा वेटिंग जरूर आएगी पर आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। वेरिफिकेशन के बाद नही अभी वाले जॉइन कर लेंगे उसके बाद मेरिट आएगी।