Bhamashah Yojna| राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना जानकारी, Rajasthan bhamashah Scheme| Rajasthan Bhamashah Card Yojna
Bhamashah Yojna की जानकारी
इस योजना से परिवार की महिला बनी मुखिया
राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए 15 अगस्त 2014 से भामाशाह योजना की शुरूआत की।
इस योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाकर परिवार का बैंक खाता खोला जाता हैं।
इस योजना से परिवार को मिलने वाले सभी नकद और गैर -नकद सरकारी लाभ का हस्तांतरण सीधे महिला के बैंक खाते में में दे रही है।
पूरे देश मे राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां यह योजना प्रारंभ हुयी है।
योजना के उद्देश्य
भामाशाह योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना व विभिन्न सरकारी योजना के नकद एवं गैर- नकद राशि को सीधे बैंक खाते में डालना।
भामाशाह योजना के लिए पात्रता
– इस योजना के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है।
– परिवार की महिला मुखिया का बैंक खाता होना आवश्यक है।
– योजना का लाभ राजस्थान की हर वर्ग की महिला ले सकती है।
भामाशाह योजना के लिए आवेदन करने का प्रोसेस
– इस योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है।
– आवेदन के लिए महिला मुखिया का राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, फोटो आदि होना आवश्यक होगा।
– आवेदन ई-मित्र या अटल सेवा केंद्र से सीधे आवेदन किया जा सकता है।
राशि सीधा बैंक खाते में पहुंचाने की व्यवस्था
इस योजना के आवेदन के समय परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भर दी जाती है।
इसमें वे सभी सरकारी योजनाएं जिनका परिवार का कोई भी सदस्य हकदार है, उनकी जानकारी (जैसे- पेंशन नम्बर, नरेगा जॉब कार्ड नम्बर आदि) भी भामाशाह से जोड़ दी जाती है।
लाभार्थियों का बैंक खाता भी भामाशाह से जोड़ा जाता है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ (पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा आदि) तय तिथि पर सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जाता है।
घर के पास पैसे निकालने की व्यवस्था
इन पैसों को निकलवाने के लिए लाभार्थियों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है।
लाभार्थी इस रुपे कार्ड का नज़दीकी बी.सी. केन्द्र में प्रयोग कर आसानी से ये पैसे निकाल सकते हैं।
लाभार्थी को लेन-देन की सूचना की व्यवस्था
लाभार्थी के खाते में पैसे आने व पैसे निकलवाने संबंधी हर लेन-देन की सूचना उसे अपने मोबाइल पर SMS से मिल जाती है।
इसके अतिरिक्त वर्ष में 2 बार भामाशाह द्वारा वितरित लाभों का सामाजिक ऑडिट किया जाता है।
लाभार्थी स्वयं द्वारा लिए गए लाभों का विवरण भी सूचना का अधिकार एवं भामाशाह मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
योजना से भ्रष्टाचार और परेशानी से मिला छुटकारा
लाभार्थी को लाभ समय पर उपलब्ध न होना, कैश लाभ लाभार्थी तक नहीं पहुंचाना, किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा साइन करके लाभ लेना आदि कारणों से सरकारी योजनाओं के लाभ जैसे-पेंशन, छात्रवृत्ति, नरेगा राशि इत्यादि पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
भामाशाह योजना से सरकारी योजनाओं का पूरा नकद लाभ बिना देरी और बिना परेशानी के सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाया जा रहा है।
इसके साथ ही गैर नकद लाभ जैसे-राशन वितरण भी अब बायोमैट्रिक पहचान द्वारा सीधे पात्र व्यक्तियों को दिए जा रहे हैं।
सरकार की वर्तमान योजनाओं के साथ-साथ भविष्य में आने वाली योजनाओं को भी भामाशाह योजना से जोड़ा जायेगा। ताकि आमजन को उन योजनाओं का लाभ सीधे व बिना किसी देरी के मिल सके।
इनके अतिरिक्त नामांकित सभी बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय व अन्नपूर्णा में चयनित परिवारों की महिला मुखिया के बैंक खाते में सहायता राशि के रुप में एक बार 2000 रुपये एकमुश्त जमा करवाए जाते हैं।
इस योजना से सम्बंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है, इसलिए आप अच्छे से भामाशाह योजना के बारे में पढ़े।