CBSE 10th result 2017 cbseresult.nic.in आज परिमाण घोषित
CBSE 10th result 2017 cbseresult.nic.in आज परिमाण घोषित: CBSE ( केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) की 10th कक्षा का रिजल्ट www.cbceresult.nic.in आज शनिवार दोपहर 12 :pm बजे घोषित कर दिया जायेगा ।
सीबीएसई CBSE 12वीं कक्षा की तरह 10 वीं के स्टूडेंट्स को भी मॉडरेशन पॉलिसी का लाभ मिलेगा।
सीबीएसई प्रबंधन ने बताया कि आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10th क्लास के सभी जॉन का परिणाम एक साथ 12:00 बजे घोषित कर देगा ।
कैसे देखे परिणाम
CBSE 10th क्लास का परिणाम बोर्ड की तीनों वेबसाइट पर देखा जा सकता है , आपकी सुविधा के लिए यहां वेबसाइट के नाम लिख दिये गये हैं ।www.results.nic.in , www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in
◆ यहाँ दी गयी वेबसाइट किसी भी एक वेब लिंक को अपने ब्राउज़र में ओपन करे ।
◆ अब 10th result को खोले अब आपसे मांगी गई आवश्यक जानकारी-
1. आपका रोल नंबर लिखे
2. स्कूल नंबर लिखे
3. अब सेंटर नंबर लिखे
अब सबमिट पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं, यह जानकारी एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी ।
इस बार सीबीएसई CBSE EXAM 2017 10th कक्षा की परीक्षा में स्कूल बेस्ड परीक्षा में कुल 7,81,463 विद्यार्थी बैठे थे तथा 10th बोर्ड बेस्ड परीक्षा में कुल 8,86,506 विद्यार्थी बैठे थे ।
Note : सूत्रों ने बताया हैं कि परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट थोड़ी धीमी या क्रैश भी हो सकती है , इसी स्थिति आने पर छात्रों को धैर्य बनाकर थोड़ी समय बाद परिणाम देखे ।
अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर निरन्तर चैक करते रहे हमारे fb पेज https://facebook.com/examrajasthan लिंक को ओपन कर इसे like करे।