WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

BSER Online Examination form-2018 Apply now

BSER 10th, 12th, praveshika, varishth Upadhyay Online Examination form-2018 Apply now

BSER Online Examination form-2018 Apply nowBSER Online Examination form-2018 Apply now Board of secondry education rajasthan द्वारा 10th, 12th, praveshika, varishth Upadhyay, vyavasayik Shiksha Board Examination form-2018 के लिये online application form 03.08.2017 से शुरू हो गये है।

BSER,Ajmer द्वारा class 10th, 12th board Exam का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाता है। इस बार भी exams तय समय पर ही होंगे। 10th, 12th प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, व्यवसायिक शिक्षा के exams में बैठने की योग्यता के लिए, स्टूडेंट को निर्धारित समय मे online आवेदन करना जरूरी हैं, bser द्वारा offline Application form जमा नही किये जायेंगे।

साथ ही आपको bser online Examination form-2018 सिर्फ School से ही भरना होगा आप स्वयं आवेदन  नही कर सकते है।

How to Apply BSER online Examination form-2018

BSER board Examination form-2018 application form बड़ी सावधानी से School के संस्था प्रधान द्वारा BSER द्वारा दिये गए username और password से login करने के बाद ही Online Application form-2018 भर सकते है।

– Application form पूर्ण सावधानी से भरने के लिए BSER की वेबसाइट से पहले आवेदन पत्र का demo form ( नमूना फॉर्म ) डाऊनलोड करेंगे, उसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना है, ताकि कोई फॉर्म में कोई गलती न हो।

– जो स्टूडेंट बोर्ड  एग्जाम प्राइवेट देना चाहते हैं, वो केवल बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए नोडल केंद्रों से ही Online आवेदन कर सकेंगे।

– विस्तृत आवेदन पत्र के लिए आप BSER की official website पर जाए या स्कूल में संपर्क करे।

BSER board Examination fees-2018 private/Regular Students

BSER Board exam fees प्राइवेट/रेगुलर students के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
– Exam fees का चालान आपको निर्धारित तारीख तक बैंक में जमा करना है।
– Regular Student Board Exam fees – 600Rs.
– private Student fees Board fees – 650
– Practical Exam fess 100 Rs./ Paper ( प्रति पेपर)
– कुछ विशेष कैटेगरी वाले स्टूडेंट जैसे – दिव्यांग, दृष्टि बाधित, यद्ध में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के छात्र – छात्राओ से एग्जाम फीस नही ली जाएगी, परन्तु उन्हें 50 Rs. का टोकन शुल्क जमा करना होगा।

– संस्था प्रधान द्वारा ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरकर निर्धारित तारीख तक नोडल केंद्रों पर चालान तिथि, आवेदन पत्र की प्रति, अग्रेषण प्रति आदि जमा करने है।

– Application form भरने की जिम्मेदारी शाला प्रधान की है, अतः स्टूडेंट को ज्यादा तनाव में आने की जरूरत नही है, फिर भी आप स्वयं भी ऑनलाइन पत्र में स्वयं का नाम, माता- पिता, जन्म दिनांक, जाति आदि जानकारी को अच्छे से चेक करने के बाद ही Application Form को लॉक करे।

Important Date for: BSER Online Examination form-2018

 Exam  fees  Date Starting  Date for  Application  form/  Challan Last Date  for filling  Application  form &  Bank  Challan  print last Date  for  submission  Challan  Fess at E-  mitra/Bank  last date  for  submission  of  application  form and  challan at  Nodal  center
 General  Date 03.08.2017 07.09.2017 11.9.2017 18.09.2017
 Late  Fees  Date – 18.09.2017 22.09.2017 27.09.2017

How to Contact BSER office, ajmer 

BSER,Ajmer द्वारा Online Examination from 2018 के लिए हेल्पलाइन शुरू की है यहाँ से आप समस्या का समाधान कर सकेंगे।

दूरभाष नंबर – 0145-2632866, 2632867, 2632868 फैक्स नंबर – 0145-2632869

Website- http://rajeduboard.rajasthan.gov.in

अगर जानकारी उपयोगी लगी हो, तो शेयर करे। कोई सवाल हो, तो कमेंट करे।

Leave a Comment