Rajasthan GNM Nursing Application Form 2017-18
Rajasthan GNM Nursing Admission open 2017-18, Application form Start on 29.08.2017 and Last Date of submission online Application form 20.09.2017.
Course Name – GNM ( Genral Nursing and midwifery )
Official website :
GNM COURSE Eligibility – किसी Rajasthan board या अन्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 के साथ BIOLOGY, CHEMISTRY, PHYSICS से पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी, इसके बाद अन्य विषय वालो को एडमिशन दिया जाएगा।
– साथ ही जनरल व ओबीसी कैंडिनेट के 12th में 40 % व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कैंडिनेट के लिए 35 % न्यूनतम प्रतिशत होना आवश्यक होगा।
AGE ( आयु सीमा ) – दिनांक 31.12.2017 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष पुरुष के लिए एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम 17 वर्ष एव अधिकतम 34 वर्ष।
राजस्थान राज्य के अलावा अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में माना जायेगा, आरक्षण का लाभ सिर्फ राजस्थान राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को मिलेगा।
– SC व ST के लिए ऊपरी आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
– सरकारी विभाग में ANM कैंडिनेट के लिए 40 वर्ष तक छूट एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों के लिए 35 वर्ष की छूट मिलेगी।
Seats ( सीटों की संख्या ) –
GNM course की सीट्स काउंसलिंग होने से पूर्व विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी जाएगी।
– Number of Govt. Seats – 940
– Number of Private seats –
– महिला – पुरुष में सीटों का विभाजन क्रमशः 80 – 20 के अनुपात में होगो।
GNM Course Duration ( कोर्स की अवधि ) – 3 ईयर साथ मे 6 महीने की इंटरशिप भी शामिल है।
GNM Course fees – Government college fees 180/- एवं private college 5,0000/-
Selection process : 12th class के प्रतिशत के आधार से मैरिट में चयन होगा।
Online Application form fees –
Gen and OBC – 200 Rs.
SC and ST – 100 Rs.
How to Apply for GNM COURSE Online Application form आवेदन कैसे करे
किसी भी Computer center or Emitra or Department की official website –http://www.rajgnm.in से भी form apply कर सकते है।
Rajasthan GNM Admission Important Date of online Application form 2017-18
Form Submission start on – 29.8.2017 (10.00 Am)
Last Date of Application form submission – 20.09.2017 (12.00 Am)
Provisional List Of Rajasthan GNM session 2017-18
Rajasthan GNM Provisional List जारी हो चुकी है , Total 18,866 कैंडिनेट की लिस्ट जारी की है।
अगर किसी कैंडिनेट को अस्थाई लिस्ट से सम्बंधित कोई आपत्ति है तो दिनांक 12/10/2017 से 18/10/2017 तक Online Grievance form GNM 2017-18 पर Apply कर आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ही कॉउंसललिंग कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
Provisional List Download here – Download list
Online Grievance notification Download here Download
Rajasthan GNM Nursing Admission Cut off 2017-18
GNM admission 2017-18 के लिये Government nursing college and Private nursing college की अलग – अलग Cut off ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारिख के बाद वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
Please Regular Check This website for Cut off 2017 – 18 Click here official website :http://rajswasthya.nic.in
Cut off GNM Course 2017-18 For Govt. Seats (BIOLOGY) :
Total Govt. Seats – 940
– कैटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट में देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Web link
– ऑफिसियल कट ऑफ और कॉउंसलिंग की जानकारी आपकी सहायता के लिए यहाँ से बता दी गयी है।
संभावित Cut Off Gnm Course 2017-18 for private Seats
- GENERAL, OBC – 40%
- ST, SC, TSP-ST, PH, IN Service, Saharia – 35%
Cut off Declare होने के बाद Candidate Online Counselling के लिये आवेदन कर सकेंगे।
Rajasthan GNM Nursing Counselling process 2017-18
Merit से चयन हो जाने पर आपको ऑनलाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा।
– मेरिट में चयनित अभ्यर्थी दिनांक 30.11.2017 से 09.12.2017 तक आपके इच्छित परीक्षण केंद्रों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक परिक्षण केंद्रों का चयन कर विभाग की वेबसाइट पर भर हुआ पत्र www.rajswasthya.nic.in पर अपलोड करें।
– इसके बाद दिनांक 13.12.2017 से 14.12.2017 को राजकीय परीक्षण केंद्र का आवंटन कर दिया जाएगा।
– अभ्यर्थियों को निजी परीक्षण संस्थान की लिस्ट और सीटों की संख्या का आवंटन दिनांक 04.12.2017 से पहले कर दिया जाएगा।
Candidate Online Counselling में भाग लेने के लिये Private Gnm college में Admission मिलने पर 10,000/- रुपये एवं सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलने पर 180/- रुपये वार्षिक फीस बैंक में अग्रिम रुप से जमा करनी आवश्यक है।
शेष राशि कॉलेज में मूल दस्तावेजो के साथ जमा करनी होगी तब आपकी Online भरी गयी राशि शेष फीस के साथ समायोजित कर ली जाएगी।
GNM Admission 2017 -18 College Allotment for Government Seats
◆ GNM 1st Counselling Government college Allotment
– राजस्थान GNM nursing Course 2017 -18 के लिए विभाग द्वारा सरकारी शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट दिनाँक 15-12-2017 को जारी कर दी गयी है।
– कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करे –
– जिन अभ्यर्थियों को सरकारी शिक्षण संस्थान का आवंटन हो गया है वो अभ्यर्थी आवश्यक सभी मूल डॉक्यूमेंट के साथ दिनाँक 28-12-2017 तक आवंटित शिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग कर लीजिये, जो अभ्यर्थी किसी कारणवंश आवंटित कॉलेज में प्रवेश नही लेता है तब उसका प्रवेश अस्थाई रूप से निरस्त कर दिया जायेगा।
सरकारी कॉलेज अलॉटमेंट नोटिस:
◆ GNM Course Year 2017 -18 2nd Government College Allotment list :
Male Allotment List – Download
Female Allotment List – Download
Last Date of Reporting : 14.04.2018
Private Nursing College Allotment important Date :-
1. | Date of commencement for filling of the online Option Form (Pvt. School): ऑनलाईन विकल्प पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि | 01-01-2018 | ||||
2. | Bank of Baroda के चालान फ़ार्म द्वारा अग्रिम फीस जमा कराने की अंतिम तिथि(Pvt. School) | 12-01-2018 | ||||
3. | Laste Date for filling of the online Option Form (Pvt. School): ऑनलाईन विकल्प पत्र भरने की अन्तिम तिथि | 13-01-2018 मध्यरात्रि |
निजी प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रवेश हेतु वर्गवार कटऑफ़ मार्क्स
◆ Gnm course 2017 – 18 Private College Allotment 1st List जारी :
– सरकार ने लंबे इंतजार के बाद निजी नर्सिंग परीक्षण कोर्स सत्र 2017-18 के लिए 1st college Allotment list जारी कर दी है, अभ्यर्थियों को SMS सुविधा के जरिये सूचित कर दिया गया है।
– अभ्यर्थी तय समय पर अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करा लें।
– कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख – 14.04.2018 रहेंगी।
GNM COURSE Year 2017 -18 College Allotment 1st List private College
Male List – Download Link
Girls List – Download Link
– Note: जिन अभ्यर्थियों को प्रक्षिक्षण केंद्र आवंटित हो जाएगा उन्हें राशि 10,000/- वापस नहीं दी जाएगी राशि राज्य सरकार के राजकीय कोष में जप्त कर ली जाएगी साथ ही आवंटित प्रक्षिक्षण केंद्र में अदला-बदली नही हो सकेगी।
– निजी प्रक्षिक्षण केंद का आवंटन दिनांक 03.04.218 को कर दिया है।
– अभ्यर्थी वेबसाइट पर दर्शायी गयी तारीखों के अनुसार ही सभी प्रक्रिया को पूरा करें।
Rajasthan Gnm course 2017 – 18 Private College Allotment 2nd List जारी :
Download Provisional Allotment Letter
– GNM 2017-18 Course के लिए सरकारी और प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस पूरा हो चुका।
– Rajasthan की सभी 151 निजी नर्सिंग कॉलेज एव उनमे उपस्थित सीटों की संख्या को देखने के लिए इस लिंक से pdf फ़ाइल डाऊनलोड कर सकते है – Download
विस्तृत विज्ञप्ति को इस लिंक से डाऊनलोड करे – Download
अगर आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका कमेंट लिखे।
Exam Rajasthan से बने रहने के लिए धन्यवाद!