Rajasthan PS And UPS Teacher Recruitment 2018 Level-I NON TSP/TSP Area Document Verification| Counselling| Joining की पूरी जानकारी यहाँ से देखे
राजस्थान 3rd ग्रेड भर्ती 2018: REET पात्रता परीक्षा के माध्यम से राजस्थान सरकार 54000 हजार पदों की भर्ती आयोजित कर रही है।
अभी 3rd Grade level 2 के रिजल्ट, कट ऑफ पर हाइकोर्ट की रोक लगी हुई है लेकिन लेवल प्रथम का रिजल्ट घोषित हो चुका है उसके बाद में कट ऑफ व जिला आवंटन की प्रक्रिया से पूरी हो चुकी है।
Rajasthan 3rd Grade bharti 2018 Level 1 के लिए Document Verification, Counselling, joining Order का कैलेंडर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी कर दिया गया है।
अभ्यर्थी डॉक्युमनेट वेरिफिकेशन के लिए अपने सारे शैक्षणिक व सहशैक्षिक प्रमाण पत्र तैयार कर लीजिए ताकि कोई समस्या नही आये।
3rd Grade bharti-2018 Level 1 Document verification List TSP/NON TSP Area
यहाँ हमने पिछली भर्ती के समय डॉक्युमनेट वेरिफिकेशन लिस्ट का ध्यान रखते हुए डॉक्युमनेट लिस्ट दे रखी है, ये लिस्ट आपको डॉक्युमनेट तैयार करने में मदद करेगी।
Document Verification List:
1. 3rd Grade Requirement 2018 Application Form (मूल आवेदन पत्र 3rd ग्रैड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
2. 10th सेकेंडरी अंकतालिका
3. 10th सेकेंडरी प्रमाण पत्र पत्र
4. 12th सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका
5. 12th सीनियर सेकेंडरी प्रमाण पत्र
5. B.S.T.C / डी. एल.एड प्रवेश दिनाँक ( T.C या चरित्र प्रमाण पत्र में प्रवेश दिनाँक लिखी हो तो भी चलेगी)
6. STC की अंकतालिका ( दोनो वर्ष की)
7. STC प्रक्षिक्षण पूर्णता प्रमाण पत्र
8. ट्रेनिंग के समय का स्काउट गाईड प्रमाण पत्र व प्रक्षिक्षण महाविद्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र ( अतिआवश्यक नहीं)
9. अन्य अंकतालिका – यदि आपकी सर्विस में जोड़ना चाहते है, तो ध्यान रहे ये आवश्यक नही है- स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, नेट या अन्य कोई भी सर्टिफिकेट/डिग्री भी आपके पास हो।
10. RTET – 2011, RTET – 2012, REET – 2015, REET -2017 प्रमाण पत्र ( कोई एक जिसका आवेदन पत्र भरते समय उपयोग में लिया गया था)
11. – नॉन टीएसपी के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र
– टीएसपी के लिए विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र अति आवश्यक
12. जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
विशेष: ST, SC के लिए जाति प्रमाण की कोइ वैलिडिटी नही होती पर यह सुनिश्चित कर ले उस प्रमाणपत्र पर आपका फोटो लगा हुआ हो और उस फोटो से आपकी पहचान होती हो, अभ्यर्थियों को हर 10 साल में नया बनवा लेना चाहिए।
13. विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में)
14. विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो )
15. अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में)
16. विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
17. परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
18. संतान संबंधी शपथ पत्र (अविवाहित व विवाहित दोनो के लिए)
19. भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
20. उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में वैध प्रमाण पत्र प्रति
21. विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
22. दहेज संबंधी प्रमाण पत्र ( विवाहित / अविवाहित दोनों के लिए)
23. दो सक्षम अधिकारीयों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना वैद्य नहीं रहेगा)
24. आवेदक का घोषणा पत्र 13.1 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति 2018 में बिंदु संख्या 13.1 के अनुसार)
25. आवेदक का शपथ पत्र 13.2 ( 3rd ग्रेड विज्ञप्ति 2018 में बिंदु संख्या 13.2 के अनुसार)
26. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र – 6 महीने से पुराना मान्य नही होगा। ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है(आवश्यकता आवंटित ब्लॉक में जोइनिंग के समय)
27. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी CHMO या PMO द्वारा जारी होना चाहिए – अभ्यर्थी इसे कॉउंसलिंग होने के तुरंत बाद बनवा ले (आवश्यकता जोइनिंग लैटर के समय आवंटित होने वाले ब्लॉक मे)
28. अन्य दस्तावेज (अगर अगर कोई हो)
बिंदु संख्या 13.1 आवेदक का घोषणा पत्र, बिन्दु संख्या 13.2 आवेदक का शपथ पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र यहाँ से डाऊनलोड कर सकते है – IIIrd grade 2016 document verification list
नोट: 1. क्रम संख्या : 26 व 27 आवंटित पंचायत समिति (BLOCK में) बीडीओ द्वारा दिये जाने वाले नियुक्ति आदेश के दिन लिए जायेंगे।
नोट: 2. अविवाहित अभ्यर्थी क्रम संख्या 15,18, 22 को एक ही स्टाम्प पत्र 10 से 50 रुपये तक का जो भी स्टाम्प पेपर नॉटरी वाले के पास उपलब्ध हो बनवा सकते है।
नोट : 3. विवाहित अभ्यर्थी क्रम संख्या 18,22 को एक ही स्टाम्प पेपर पर बनवा सकते है।
नोट : 3. लिस्ट में दिए गये इन सभी प्रमाण पत्रों को कम से कम 3 सैटो में फ़ाइल तैयार करें साथ ही इन डॉक्यूमेंटस को स्वयं सत्यापित किया जाना आवश्यक है।
TSP area Document verification, Counselling, joining order
– नवचयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजो का सत्यापन आवंटित जिलें के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिला परिषद के द्वारा किया जायेगा।
– दिनांक 20.06.2018 से पूर्व आवंटित जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा नवचयनित मेरिट लिस्ट से प्राप्त अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट सत्यापन कर पदस्थापन हेतु अनितं सूचि तैयार की जाएगी
नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती की वे जल्द ही अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लीजिये व अख़बार को जरुर पढ़े ताकि आवंटित जिले की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख समय स्थान का पता चल सके
– दिनांक 20.06.2018 से पूर्व निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा शाला दर्शन पोर्टल को अपडेट कर दिया जाएगा।
– दिनांक 25.06.2018 तक नवचयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की अंतिम मैरिट लिस्ट की सूची जिले के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी( DEO PRIMARY) को उपलब्ध कराना।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नवचयनित अभ्यर्थियों के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया:
– दिनांक 28.06.2018 तक जिले के शाला darshan लॉगिन पर पात्र अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार कॉउंसलिंग हेतु विद्यालयों में उपलब्ध रिक्त पदों को अपलोड करना।
– दिनांक 01.07.2018 तक कॉउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची व रिक्त पदों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना।
– दिनांक 05.07.2018 & 06.07.2018 को कॉउंसलिंग केम्पों का आयोजन किया जायेगा। ( इसी दिन अभ्यर्थी द्वारा counselling से चुनें गए इच्छित विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा।)
– कॉउंसलिंग के दिन कोई भी एक मूल पहचान पत्र व उसकी स्वयं प्रमाणित प्रति अवश्य ले जायें।
दुविधा से बचने के लिए डॉक्यूमेंट का एक सेट पास रखें।
NON TSP area DOCUMENT VERIFICATION, COUNSELLING, JOINING ORDER
– नवचयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजो का सत्यापन आवंटित जिलें के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जिला परिषद के द्वारा किया जायेगा।
– दिनांक 25.06.2018 से पूर्व आवंटित जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा नवचयनित मेरिट लिस्ट से प्राप्त अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट सत्यापन कर पदस्थापन हेतु अनितं सूचि तैयार की जाएगी
नोट: अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती की वे जल्द ही अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लीजिये व अख़बार को जरुर पढ़े ताकि आवंटित जिले की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख समय स्थान का पता चल सके
– दिनांक 25.06.2018 से पूर्व निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर द्वारा शाला दर्शन पोर्टल को अपडेट कर दिया जाएगा।
– दिनांक 28.06.2018 तक नवचयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की अंतिम मैरिट लिस्ट की सूची जिले के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी( DEO PRIMARY) को उपलब्ध कराना।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नवचयनित अभ्यर्थियों के लिए कॉउंसलिंग प्रक्रिया:
– दिनांक 01.07.2018 तक जिले के शाला darshan लॉगिन पर पात्र अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार कॉउंसलिंग हेतु विद्यालयों में उपलब्ध रिक्त पदों को अपलोड करना।
– दिनांक 02.07.2018 तक कॉउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों की वरीयता सूची व रिक्त पदों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना।
– दिनांक 05.07.2018 & 06.07.2018 को कॉउंसलिंग केम्पों का आयोजन किया जायेगा। ( इसी दिन अभ्यर्थी द्वारा counselling से चुनें गए इच्छित विद्यालय का आवंटन कर दिया जाएगा।)
– कॉउंसलिंग के दिन कोई भी एक मूल पहचान पत्र व उसकी स्वयं प्रमाणित प्रति अवश्य ले जायें।
दुविधा से बचने के लिए डॉक्यूमेंट का एक सेट पास रखें।
NON TSP & TSP AREA में कॉउंसलिंग के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति/पदस्थापन आदेश प्रक्रिया
– नियुक्ति आदेश पर अभी हाई कोर्ट की रोक लगी होने के कारण न्यायालय के डिसीजन के बाद ही पदस्थापन आदेश जारी किये जायेंगे
– कॉउंसलिंग के बाद नवचयनित अभ्यर्थियों को ब्लॉक के विकास अधिकारी (B.D.O) द्वारा नियुक्ति/पदस्थापन आदेश दे दिये जायेंगे
– इसके बाद नवचयनित अभ्यर्थी 7 दिवस के अंदर नियुक्ति आदेश के साथ विद्यालय में जोइनिंग लेंगे।
– हमनें इस पोस्ट को लिखते समय पूर्ण सावधानी बरती है, फिर भी इसे ऑफिसियल पोस्ट न मानकर आपके लिए सहयोग मात्र समझी जाए।
– किसी भी सवाल के लिए कमेंट लिखें साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर दूसरे अभ्यर्थियों की मदद करे।
thank you very much . dear..sir
very good
Hi! That is nice offer for you.
http://bit.ly/2PxkAK4
Sir थर्ड ग्रेड level 2 english मे cutoff कितने रहने के चांस है
sir third grade teacher ki joining kab tak honi hai
15 August se pahle Level 1 ki joining ho jayegi.