Rajasthan PTET counselling 2017: राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Pinterest

Rajasthan PTET counselling 2017: राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017

Rajasthan PTET counselling 2017: राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017  Rajasthan PTET Counselling 2017 का कार्यक्रम घोषित हो गया है, PTET 2017 का COUNSELLING program Session 2017-2019 तक के लिए है । MDSU द्वारा Counselling process का date wise कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है।

PTET 2017 का Result 1 june 2017 को 1:00 बजे घोषित हो चुका है। अब महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर, mdsu ajmer द्वारा PTET Counselling 2017,PTET college choice, PTET Seat Allotment कार्यक्रम date wise official वेबसाइट ptet2017.com पर अपलोड कर दिया गया गया है ।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि वो PTET की official website ptet2017.com का अवलोकन करते रहे , क्योकि काउंसलिंग प्रक्रिया में समय एवं तारीख महत्वपूर्ण होती हैं।

महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय,अजमेर MDSU विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च स्तर के Graduation and Post Graduation Courses प्रदान करता हैं। इस वर्ष इस विश्वविद्यालय ने PTET Exam 2017 का आयोजन किया था, अब यह PTET counselling 2017, PTET seat allotment का भी 5 June से स्टार्ट कर देेेगा ।

PTET Counselling 2017 विवरण 

How to apply for PTET counselling 2017  PTET का रिजल्ट बिना किसी कटऑफ के जारी कर दिया गया है, अभ्यर्थी जो भी PTET के माध्यम से B.Ed and INTEGRATED B.A B.Ed and B.Sc B.Ed course के लिए College में Admission लेना चाहते हों, उन सभी को एक बार Registration Fees PTET की official वेबसाइट ptet2017.com पर अकाउंट साइन अप कर चालान डाउनलोड कर ऑनलाइन या आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में  ₹5000 जमा कर Online COUNSELLING में भाग ले सकते हैं ।

Candidate ध्यान दें जो भी PTET की FIRST Second तथा अन्य काउंसलिंग में भाग लेना चाहता हूं उन्हे निर्धारित समय में एक बार 5000/- हजार का ऑनलाइन या आईसीआईसीआई बैंक में निर्धारित समय में जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा उनको किसी भी काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

साथ ही जो अभ्यर्थी जोधपुर जिले से हैं उनको किसी भी बैंक के डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन शुल्क (चालान)  रूपये 5000 हजार एवं शेष राशि 22000 हजार PTET-2017 समन्वयक , mdsu अजमेर के नाम निर्धारित समय अनुसार जमा करनी हैं।

Rajasthan PTET counselling 2017 : राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017

PTET 2017 काउंसलिंग हेतु महत्वपूर्ण दिनाँक व समय / important Date for PTET counselling 2017

– Rajasthan PTET counselling 2017: राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन कराना – 5.6.2017 से 26.6.2017 तक

– इन कॉउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क 5000 हजार ऑनलाइन अथवा आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जमा करवाना – 5.6.2017 से 28.6.2017 तक

– महाविद्यालय में चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरना – 14.6.2017 से 28.6.2017 तक

– प्रथम काउंसलिंग के बाद आवंटित कॉलेज की सूचना – 30.6.2017 को सायं 5 बजे

– बीएड कॉलेज में प्रवेश हेतु शेष राशि 22000 रूपये आईसीआईसीआई की किसी भी बैंक के माध्यम से जमा करना – 1.7.2017 से 7.7.2017 तक

– प्रथम काउंसलिंग के बाद  महाविद्यालय में छात्रों द्वारा रिपोर्टिंग करना – 1.7.2017-8.7.2017 तक

– अपवर्ड मूवमेंट ( आवंटित की गयी कॉलेज में बदलाव हेतु ) ऑनलाइन आवेदन – 9.7.2017 – 10.7.2017

अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित महाविद्यालय की सूचना – 12.7.2017 सुबह 11 बजे

– अपवर्ड मूवमेंट के बाद आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग करना – 12.7.2017 – 15.7.2017 तक

– 1st काउंसलिंग के बाद शेष रही सीट्स पर अन्य पंजीकृत उमीदवारों को कॉलेज आवंटन की सुचना – 12.7.2017 सुबह 11बजे

– प्रवेश हेतु शेष शुल्क 22000 हजार ऑनलाइन जमा करवाना – 12.7.2017 – 16.7.2017 तक

– आवंटित महाविद्यालय में जाकर  रिपोर्टिंग करना – 12.7.2017 – 18.7.2017 तक

Rajasthan PTET counselling 2017 : राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017

PTET 1st COUNSELLING 2017 Date extended तारीखे आगे बढ़ी

Rajasthan PTET counselling 2017 : राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017

PTET-2017 B.Ed And B.A B.Ed/B.SC B.Ed 2nd COUNSELLING Important Date

PTET-2017 B.Ed And B.A B.Ed/B.SC B.Ed 2nd COUNSELLING Important Date

PTET 2nd COUNSELLING के लिए वे सभी Candidate जिन्होंने PTET Exam 2017 दिया था तथा उन्होंने 1st Counselling में भाग नही लिया था वे सभी कैंडिडेट भाग ले सकते है ।

– उन Candidate को मौका नही दिया जाएगा जिन्होंने 1st Counselling के समय मिली college में Reporting करा चुके है ।

– वे Candidate भी 2nd Counselling में भाग ले सकेंगे जिन्होंने 1st कॉउंसलिंग में  कॉलेज मिलने के बाद भी Colllege में reporting नही की थी पर फिर से इन्हें ऑनलाइन college Choice भरनी होगी ।

– धौलपुर के अभ्यर्थियों को पहले की तरह PTET-2017  के नाम से Bank Draft या ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से फीस जमा करनी है , मूल बैंक ड्राफ्ट धौलपुर राजकीय महाविद्यालय में बैंक के अधिकृत व्यक्ति को जमा करना है।

 2nd COUNSELLING start 20.07.2017  to  25.07.2017
 Registration Fees 5000/- जमा करवाना ( जो  पहले Reg. करा चुके है उन्हें नही करना है ) 20.07.2017  to  26.07.2017
 College Choice 20.07.2017  to  27.07.2017
 College Allotment 28.07.2017
 Admission Fees 22000/- जमा करना 28.07.2017  to  2.08.2017
 Reporting 28.07.2017  to  3.08.2017

Rajasthan PTET counselling 2017 : राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017

PTET 2017 3rd Counselling b.ed, BA b.ed, B.sc b.ed

PTET 2017 3rd Counselling Start now on 7.08.2017 Mdsu, Ajmer द्वारा ptet 2017 की यह अंतिम कॉउंसलिंग होंगी। इसके बाद ptet 2017 के लिये कोई भी कॉउंसलिंग नही करायी जाएगी।

PTET 2017 के लिए निम्न कार्यक्रम रहेगा, अभ्यर्थी तय समयानुसार ही सभी कार्य पूरे करे, वरना आप B.ed करने से वंचित हो जाएंगे।

1. 3rd Counselling Registration Start- 7.08.2017 to 10.08.2017 तक

2. Registration fees 5000/- online or Bank में जमा करना – 7.08.2017 to 11.08.2017 तक

3. College choice – 7.08.2017 to 12.08.2017 तक

4. College allotment – 14.08.2017 को

5. Admission fess 22000/- का challan बैंक में जमा करना – 14.08.2017 to 17.08.2017 तक

6. College में Reporting करना – 14.08.2017 to 18.08.2018 तक

Note: जो अभ्यर्थी 2nd कॉउंसलिंग में Registration fees  या एडमिशन फीस जमा करा चुके है ,उन्हें फिर से फीस जमा नही करनी है।

साथ ही अभ्यर्थी PTET 2017 से सम्बंधित किसी भी परिवेदना के लिए दिनांक 7.09.2017 तक संपर्क जरूर कर ले।

Procedure for PTET online counselling 2017 B.ed and B.A. B.Ed/B.Sc B.Ed पीटीईटी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 

1. सबसे पहले PTET की official website ptet2017.com पर जाये ।

2. अब पाठ्यक्रम का चयन जैसे सिर्फ बीएड या बीए बीएड/बीएससी बीएड ।

3. अब माँगी गयी आवश्यक जानकारी भरे जैसे रोल नम्बर , अभ्यर्थी का नाम, जन्म तारीख आदि ।

4. अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करे जिससे आपकी registration Id और  password  बन जायेगा । note:आपकी reg. id और पासवर्ड कही नोट कर लीजिए क्योकि इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया में हमेशा जरूरत रहेगी ।

5.अब ptet counselling 2017,ptet seat allotment 2017,PTET college allotment 2017 में भाग लेने के लिए आप नामांकित हो गये है अब आगे की प्रोसेस को समयानुसार PTET official से प्राप्त निर्देशो का पालन करते हुए बीएड कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करे ।

Important Notice for PTET counselling 2017 :
  • PTET काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थी ध्यान दे कॉलेज चयन अपनी पंसद के अनुसार अधिकतम कॉलेज का चयन कर अंत में “ऑल राजस्थान ” वाला विकल्प भी सही कर देना जिसे आपको कॉलेज मिलने की संभावना बढ़ जाये ।
  • साथ ही अगर  अवपर्ड मूवमेंट(UPWARD MOVEMENT) के तहत कॉलेज बदलने की इच्छा रखते है, तो जो कॉलेज आपको मिली है वहाँ रिपोर्टिंग करे उसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट ptet2017.com पर जाकर निर्धारित समय में अपवर्ड मूवमेंट ऑप्शन को ऑनलाइन “YES” चुने तो ही आपको दूसरी कॉलेज मिलेगी , आपको वही कॉलेज मिलने की सम्भावना रहेगी जो फर्स्ट काउंसलिंग के समय अपने कॉलेजे चुनी थी ।
  • आप ptet counselling 2017 की पूरी विग्यप्ति की pdf file यहाँ से डाउनलोड कर निर्देशों को पढ़ें :- PTET online counselling 2017 Notification Download here
  • Form भरते समय किसी कंप्यूटर शॉप या emitra center का सहारा ले, साथी ही उनके द्वारा भरे ऑनलाइन फॉर्म को पढ़ कर ही फॉर्म सबमिट करें।

Important Notification For Fees Refund Process : PTET 2017

PTET 2017 fees Refund का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। fees रिफंड अभ्यर्थियों द्वारा online Application form भरते समय दिए गए parmanent Address पर चैक (Check) के द्वारा ही भेजा जाएगा अतः कोई भी अभ्यर्थी ptet2017.com official website के अलावा कही भी बैंक अकाउंट संबधी जानकारी सांझा नही करे, वरना आपको आपको आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती हैै।

Rajasthan PTET counselling 2017 राजस्थान पीटीईटी/बीए बीएड/बीएससी बीएड काउंसलिंग 2017  में कोई भी समस्या आये तो हमे कॉमेंट बॉक्स में लिखे हम आपकी हर संभव सहायता के लिए तैयार रहेंगे।

Leave a Comment