RPSC 1st Grade Teacher Requirement 2018 Online Application Form|Syllabus|Eligibility, RPSC 5000 School Lecture vacancy, RPSC 1st Grade Teacher Syllabus In Hindi, RPSC 1st Grade Exam Date| Last Date
RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने प्रधानाध्यापक (School shiksha) 1st Grade Teacher Requirement 2018 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
आयोग द्वारा इस बार अलग-अलग सब्जेक्ट के सभी 5000 हजार पदों की भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती की योग्यता रखने वालों के लिये यह सुनहरा मौका है, अतः अभ्यर्थियों को Exam Rajasthan वेबसाइट सलाह देती आप विग्यप्ति को भलीभांति पढ़कर जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर दे क्योंकि बाद में आप सर्वर समस्या का सामना कर सकते है।
RPSC 1st Grade Teacher Requirement 2018 के लिये योग्यता Eligibility :
राजस्थान लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में शामिल होने से पहले विज्ञप्ति में दी गयी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को भलीभांति अध्ययन कर लेना चाहिए ताकि आप आपका समय तैयारी में व्यर्थ न जाए।
– सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा स्नातक ( B.Ed ) और सुसंगत विषय मे स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष।
– इस भर्ती में वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है, जो बीएड या स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष में हो परन्तु परीक्षा तारीख से पहले डिग्री प्राप्त कर लेने का सबूत पेश करना होगा अन्यथा वो अभ्यर्थी अपात्र होगा।
– नोट: गृह विज्ञान एवं चित्रकला विषय के अभ्यर्थी विग्यप्ति पढ़े।
Age| आयुसीमा :
– 01.07.2018 को 21 वर्ष से अधिक एव 40 वर्ष से अधिक न हो।
– आरक्षित एव विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।
– किसको कितनी आयु में छूट होगी उसके लिए विग्यप्ति पढ़े।
वेतनमान :
Pay Metrix Level – 12
RPSC 1st Grade Teacher Requirement 2018 Syllabus :
Scheme of examination and syllabus for the post of School Lecturer:
(1) The competitive examination shall carry 450 marks.
(2) There will be two papers. Paper I shall be of 150 marks and Paper II shall be of 300 marks.
Duration of Paper I shall be One and a
Half hours and the duration of Paper II shall be Three hours.
(3) All the question in both the Papers shall be Multiple Choice Type questions.
(4) Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one-third of the marks prescribed for that
particular question shall be deducted.
Explanation:- Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.
(5) Subjects included in both the papers and the marks given to them are shown in the tables below:
Paper-I General awareness and General Studies
Duration: 1 Hour and 30 minutes
Maximum Mark’s : 150
Paper-II Subject Concerned
Duration: 3 Hours
Maximum Mark’s : 300
RPSC 1st Grade Teacher Requirement 2018 Online Application Form कैसे भरे :
– Rpsc ने आवेदन करने की प्रोसेस में परिवर्तन कर दिया एक अब अभ्यर्थियों को केवल 1 बार ही SSO ID बनाकर रजिस्ट्रेशन कर देना है उसके बाद आपकी लॉगिन ID का उपयोग कर RPSC की किसी भी पोस्ट में सीधे आवेदन कर सकते है।
– सबसे पहले rpsc की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें।
– इसके बाद आप सीधे sso id से लॉगिन हो जाये, sso id नही बनी है तो पहले sso id बना ले।
– अब Recruitment portal विकल्प को चुनकर सम्बधित पोस्ट का चयन कर ऑनलाइन राशि का भुगतान करें।
– अभ्यर्थियों द्वारा sso id के अतिरिक्त किसी भीभुगतान प्रक्रिया का इस्तेमाल नही किया जा सकेगा।
– यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक विषयों पर आवेदन कर रहा है तो वो पहले भरे आवेदन पत्र के क्रमांक को दूसरे भरे जा रहे फॉर्म में Yes का चयन कर क्रमांक भरे नही तो आपका दूसरा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
RPSC 1st GrdeG Teacher Requirement 2018 Selection Process चयन प्रक्रिया :
– चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगा।
– एग्जाम का प्रकार : परीक्षा बहुविकल्पीय होगी।
– परीक्षा ऑनलाइन/ ऑफलाइन किसी भी माध्यम में आयोजित की जा सकेगी।
Rpsc 1st Grade Teacher Requirement 2018 Total Number of Post :
– Rpsc द्वारा 5000 हजार पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किये है।
RPSC 1st Grade Teacher Requirement 2018 important Date’s :
– Requirement Notification Date: 13.04.2018
– Online Application form Start Date on : 17.05.2018
– Online Application form submission of Last Date : 16.06.2018
Admit Card :
Exam Date:
Result Date :
Official website: www.rpsc.rajasthan.gov.in
– जानकारी शेयर कर दोस्तों की मदद करे।