WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

RPSC HeadMaster Requirement 2018 – Apply Online| Syllabus| Eligibility

RPSC HeadMaster Requirement 2018 – Apply Online| Syllabus| Eligibility, RPSC: Headmaster Vacancy 2018 Number Of Post 1200.

RPSC HeadMaster Requirement 2018 - Apply Online| Syllabus| Eligibility

RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सरकारी विद्यालयों में हेडमास्टर भर्ती के लिए लिए Online Application Form माँगे है।

इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञप्ति को भलीभांति पढ़कर ही आवेदन करें ताकि पता चले आप इस भर्ती के लिए योग्यता रखते है या नही।

School Headmaster सैकंडरी स्कूल तक के सरकारी विद्यालयों में हेडमास्टर का पद संभालेंगे।

RPSC HeadMaster Online Application Form 2018 कैसे भरे :

– RPSC द्वारा सभी भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाते है।

– अब अभ्यर्थियों को बार बार आवेदन करने की जरूरत नही होगी, क्योंकि RPSC ने अब अप्रैल 2018 से One Time Registration सेवा कर दी है।

– RPSC: Headmaster online Application Form के लिए अभ्यर्थियों को RPSC की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan/gov.in/applyonline लिंक पर SSO ID से LOGIN कर STATE Requirement Posrta पर क्लिक करना होगा।

– State Requirement Portal पर अभ्यर्थी One Time Registration (OTR) द्वारा आधार की सहायता से Online आवेदन कर सकेगा।

– अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है वे केवल SSO Portal पर उपलब्ध भुगतान तरीकों से ही भुगतान करें।

– आवेदन की अंतिम तिथि 08.05.2018 रात्रि 12.00 बजे तक होगी।

आवेदन पत्र में संशोधन : दिनाँक 09.05.2018 – 15.05.2018 तक लैट फीस के साथ संशोधन किया जा सकेगा।

RPSC HeadMaster vacancy Eligibility|योग्यता:

– HeadmHeadM bhrti के लिए निम्न योग्यता होनी आवश्यक होगी –

– (a) Bachelor’s degree with Degree or diploma in Education.

– (b) Minimum five years’ teaching experience in any school.

– Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.

– अभ्यर्थियों को कम से कम 5 साल का अनुभव आवेदन करने की लास्ट तारीख तक प्राप्त होना आवश्यक होगा।

– निजी एवं सरकारी टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर सहित जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

RPSC HeadMaster vacancy 2018 Number of Post:

– RPSC ने  HEADMASTER पोस्ट के 1200 पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र माँगे है।

– जिसमे कैटेगरी वाइज पोस्ट इस प्रकार है –

Total Number of Post – 1200

Unreserve Category – 420

– OBC Category – 177

– SC Category – 38

ST Category – 29

M.B.C Category – 9

RPSC HeadMaster Requirement 2018 SYLLABUS & एग्जाम पैटर्न :

– Exam Type : Objective

– Syllabus – RPSC की वेबसाइट पर शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।

– एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी एक माध्यम से लिया जाएगा।

– अभ्यर्थियों का चयन केवल प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा।

(1) The examination shall carry 600 marks.

(2) There will be two papers. Both the Papers shall be of 300 marks each. Duration of both the Papers shall be Three hours each.

(3) All the question in both the Papers shall be Multiple Choice Type questions.

(4) Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one-third of the marks prescribed for that particular question shall be deducted.

Explanation:- Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers.

(5) Subjects included in both the papers and the marks given to them are shown in the tables below:

Paper-I General Studies

Duration: 3 Hours

– No. of Questions – 150

– Total Marks – 300

Paper-II General awareness about education and educational administration

Duration: 3 Hours

– No. of Questions – 150

– Total Marks – 300

 

RPSC HeadMaster Requirement 2018 - Apply Online| Syllabus| Eligibility

AGE Relaxation | आयु सीमा में छूट :

– आरक्षण राजस्थान सरकार के नवीनतम जारी दिशा -निर्देशों के अनुसार होगा।

– दिनाँक 01.07.2018 को न्यूनतम आयु 24 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष या उससे कम वाले अभ्यर्थी इस पद हेतु आवेदन कर सकेंगे।

अधिकतम आयु सीमा में निम्न छूट रहेंगी :

– ST, SC, BC, MBC पुरुष के लिए – 5 वर्ष

– ST, SC, BC, MBC महिला के लिए – 10 वर्ष

– सामान्य वर्ग की महिला – 5 वर्ष

निःशक्तजन के लिए :

1. सामान्य के लिए – 10 वर्ष

2. BC & MBC – 13 वर्ष

3. ST & SC – 15 वर्ष

4. परित्यक्ता महिला – अधिकतम आयु सीमा में छूट नही रहेंगी

Note :  2012 के बाद HeadMaster की विग्यप्ति नही आने के कारण अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेंगी।

Important Date of HeadMaster Vacancy 2018 :

 S.N.  Subject Date
 1. Online   Application   Form Start on: 09.04.2018
 2.  last Date of   Submission   Application Form 08.05.2018
 3. Application Form   संशोधन 09.05.2018   To   15.05.2018
 4.  Admit Card Coming   Soon
 5. Exam Date Coming   Soon

* जानकारी को शेयर कर दुसरो की मदद करे, साथ ही किसी सवाल के लिए कॉमेंट जरूर लिखे।

2 thoughts on “RPSC HeadMaster Requirement 2018 – Apply Online| Syllabus| Eligibility”

  1. State Requirement Portal पर अभ्यर्थी One Time Registration (OTR) द्वारा आधार की सहायता से Online आवेदन कर सकेगा।

    happy wheels

    Reply

Leave a Comment