Reet Level 2 Result 2018 घोषित:
BSER REET Level 2 Result घोषित यहाँ से देखें
BSER अजमेर द्वारा आज 31 जुलाई को हाइकोर्ट में कमलेश मीणा की याचिका खारिज हो जाने के कुछ समय बाद परिणाम जारी कर दिया है।
Reet लेवल 2 का परिणाम जारी होने से बेराेजगाराें को बड़ी खुशखबरी मिली है, अभ्यर्थी REET 2018 लेवल 2 का परिणाम BSER की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते है।
BSER Official Website:
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in
आज दिनाँक 31-07-2018 को राजस्थान हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER ने REET Level 2 Result का परिणाम घोषित कर दिया है।
परिणाम जारी हाेने के बाद दो से तीन दिन में प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
इसके बाद तय समय मे REET पास सभी अभ्यर्थी स्वयं की SSO ID से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल द्वितीय की फाइनल कट ऑफ जारी की जाएगी।
जस्टिस वीएस सराधना ने कमलेश मीणा की याचिका को खारिज कर दिया। कमलेश मीणा ने हाइकोर्ट में याचिका दर्ज की थी कि रीट लेवल 2 की परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व ही पेपर सोशल मीडिया पर आउट हो गया था ,इस कारण कमलेश ने पेपर दुबारा आयोजित करने को लेकर कोर्ट ने गुहार लगाई थी।
जिसके बाद से कोर्ट ने परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी, कुछ महीनें सुनवाई का दौर कोर्ट में चलता रहा।
इसके बाद आज हाइकोर्ट में जस्टिस वीएस सिराधना ने पेपर आउट होने की कमलेश मीणा की याचिका को खारिज कर दिया।
आपको को बता दे की BSER ने भी कोर्ट में पेपर लीक होने से इनकार कर दिया था।
अभ्यर्थियों और सरकार की तरफ से कोर्ट में सामुहिक प्रयासों के बाद REET अभ्यर्थियों को इतनी बड़ी खुशखबरी मिल पायी है।
रीट परीक्षा के जरिए द्वितीय लेवर पर करीब 28 हजार पदों पर भर्ती होनी है।
REET परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालो को पात्र माना है।
हालाँकि टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालो को योग्य माना है।
जानकारी को शेयर कर दोस्तों की मदद करे।
official site pr abhi error de raha hai kya kare…..