WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

WWW.EXAMRAJASTHAN.COM

JRRSU PSST & PSSST प्रवेश परीक्षा-2018 Application Form|Eligbility|Exam Date|Admit Card|Counselling

JRRSU PSST & PSSST प्रवेश परीक्षा-2018 Application Form|Eligbility|Exam Date|Admit Card|Counselling

JRRSU PSST & PSSST-2018  प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University, jaipur द्वारा online Application Form के लिए Notification  जारी कर दिया हैं।

JRRSU PSST & PSSST प्रवेश परीक्षा-2018 Application Form|Eligbility|Exam Date|Admit Card|Counselling

राजस्थान के विभिन्न शिक्षक प्रक्षिक्षण संस्थाओ में सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए द्विवर्षीय प्री शिक्षा शास्त्री PSST-2018 और चार वर्षीय प्री शास्त्री शिक्षाशास्त्री PSSST-2018 में Admission के इच्छुक अभ्यर्थियों से Online Application Form  आमन्त्रित किये है।

Eligibility|योग्यता :

◆ प्री शिक्षा शास्त्री टेस्ट PSST- 2018 :

● PSST – 2018  में वे समस्त अभ्यर्थी जो शास्त्री /आचार्य / स्नातक/ स्नातकोत्तर में ( संस्कृत विषय के साथ) पास हो या समकक्ष में हो Apply कर सकते है।

● साथ ही PSST – 2018 में न्यूनतम प्रतिशत 50% आवश्यक है, परन्तु राजस्थान के ST, SC, OBC, SBC, विधवा, परित्यक्ता और दिव्यांग के लिए 45% आवश्यक होगा।

◆ प्री शास्त्री शिक्षा शास्त्री PSSST-2018 :

● PSSST 2018 के लिए RBSE Board से वरिष्ट उपाध्याय/ सीनियर सेकंडरी (संस्कृत विषय के साथ) पास हुआ हो या समकक्ष में हो पात्र होगा।

● इसके अलावा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50% अंक एवं अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 45% अंक होने आवश्यक होंगे।

PSST & PSSST- 2018 में समकक्ष के अभ्यर्थियों को भी पात्र माना जायेगा परन्तु उन्हें Counselling Registration की अंतिम तारीख तक योग्यता प्राप्त हो जानी चाहिये, उसके बाद पात्र अभ्यर्थियों को पात्र नही माना जायेगा।

RESERVATION/ आरक्षण :

– Reservation राजस्थान सरकार के अनुसार नियमानुसार उपलब्ध रहेगा।

Online Application Form Process:

– Online Application Form ही मान्य होंगे।

– PSST & PSSST – 2018 के लिए JRRSU की वेबसाइट – http://jrrsupsst.org

http://www.jrrsanskrituniversity.ac.in/

से भरे जाएँगे।

– Online Application Form की प्रिंट अपने पास संभाल कर रखें क्योंकि इसकी आवश्यकता महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करते समय होंगी।

Exam Fees/ परीक्षा शुल्क :

● परीक्षा शुल्क 500 रुपये रहेगा, चालान वेबसाइट से डाउनलोड  होगा, जिसको निर्धारित समय मे Bank Of Baroda की किसी भी Branch  में जमा कर सकते है।

Reservation:

– अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण व्यवस्था का लाभ राज्य सरकार के नियमाुसार दिया जाएगा।

 

 क्रम   संख्या  विवरण महत्वपूर्ण   तारीख 
 1. Online Application   Form Start On 19.03.2018
 2. Last Date of Online   Application Form 21.04.2018
 3. Last Date of Exam   Fees 19.04.2018
 4.  Admit Card 24.04.2018   to 29.04.2018
 5. Exam Date 29.04.2018

 

◆ PSST & PSSST 2018 Admit Card :

– Admit Card 24.04.2018 से 29.04.2018 तक Download कर सकते है।

– एडमिट कार्ड का लिंक यहाँ से उपलब्ध होगा – Coming Soon

 

◆ PSST & PSSST 2018 Exam Date :

PSST & PSSST Entrance Exam29.04.2018 को राजस्थान के सभी संभाग स्तर पर होगी।

 

◆ PSST & PSSST 2018 RESULT :

PSST 2018 & PSSST 2018 Result परीक्षा के बाद एक सप्ताह में घोषित हो जाएगा।

RESULT : Coming Soon

◆ PSST & PSSST 2018 Counselling Date & Counselling Process :

– जगदगुरू रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविधालय जयपुर द्वारा ( PSST ) PRE SHIKSHA SHASTRI TEST & Pre Shastri Shiksha Shastri ( PSSST ) सत्र  2018-19 में प्रवेश के लिए Counselling Notification जारी कर दिया जायेगा।

● इसके बाद online Counselling के लिये registration fees के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन चालान रुपये 5000 हजार जमा करने होंगे।

● इसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन College Choice करनी होगी, कॉलेज चॉइस में ज्यादा से ज्यादा कॉलेज का चयन वरीयता के अनुसार करें ताकि कॉलेज मिलने के चांस ज्यादा हो।

● अब अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन कॉलेज चॉइस की वरीयता देकर कॉलेज चयन को लॉक करे।
● अभ्यर्थियों को महाविद्यालय का आवंटन होने के बाद कोर्स फीस Rs. 21,920 रुपये का चालान बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जमा कराए ।
● अब कैंडिडेट को जो कॉलेज आवंटित हुआ है, उस कॉलेज में अपने सभी मूल दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता एव वर्ग विशेष के प्रमाण पत्र,चालान एवं इन सभी दस्तावेजो की दो-दो जेरोक्स प्रतिया लेकर नियत तिथि तक महाविद्यालय में उपस्थिति (रिपोर्टिंग करनी है) देनी जरूरी है ।
● अगर कॉलेज आवंटन के बाद भी अभ्यर्थी शेष शुल्क जमा नही करता है या कोर्स फीस Rs. 21,920 जमा करने के बाद भी आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग नही करता है तो उसका एडमिशन निरस्त हो जाएगा तथा उस अभ्यर्थी को अन्य कॉउंसलिंग में भाग लेने का फैसला JRRSU विश्वविधालय पर निर्भर करेगा ।
● अभ्यर्थियों द्वारा जमा करायी गयी शुल्क College में रिपोर्टिंग कर देने के बाद वापस नहीं की जाएगी ।
– JRRSU PSST-2018 & PSSST 2018 में कुल सीटों की 70% सीटें आचार्य, शिक्षा शास्त्री एवं
वरिष्ठ उपाध्याय के लिए होगी शेष सीटों 30% B.A संस्कृत एवं M.A संस्कृत  तथा 12th में संस्कृत विषय से पास करने वालो के लिए आवंटन किया जाएगा।

– Counselling & College Allotment मई -जून पूरी हो जाएगा।

नोट :- अगर आपको ये पोस्ट उपयोगी लगी हो या कोई सवाल हो तो कॉमेंट में जरूर बतायें।

– पोस्ट शेयर जरूर करे।

33 thoughts on “JRRSU PSST & PSSST प्रवेश परीक्षा-2018 Application Form|Eligbility|Exam Date|Admit Card|Counselling”

  1. Sir mere papa ka accident ho jane ki vajah se 2017second year me admition bhi le paya scholarship ka pesa sara ilaj me chala gaya tha or time par pese jod nhi paye is karan fees nhi bhar paya koi uchit tarika bataiye ki ab me kya karu

    Reply
  2. Sir as 27/4/2018 ho gai hit 29/4/2018 ko pre psst ka paper hai abhi tak admit card nahi dala kab daloge paper niklenge ke baat

    Reply

Leave a Comment