भारत के मौलिक अधिकार(fundametale Rights) संबधी महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत के मौलिक अधिकार(fundametale Rights) संबधी महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत के मौलिक अधिकार(Fundamental Rights) संबधी महत्वपूर्ण प्रश्न इस पोस्ट में भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारो से सम्बधी कुछ परीक्षा उपयोगी प्रश्नों को शामिल किया हैं ।

भारत के मौलिक अधिकार(fundametale Rights) संबधी महत्वपूर्ण प्रश्न

Indian Constitution: FUNDAMENTAL RIGHTS

1. संविधान का ‘मैग्नाकार्टा’ किसे कहा जाता है ?

– मौलिक अधिकार
2. जनता के प्रति विधायिका और कार्यपालिका की शक्तियों को मर्यादित कौन करता है ?
– मौलिक अधिकार
3. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है ?
– अनुच्छेद 12 से 35
4. मूल अधिकारों का प्रारूप किसने बनाया था ?
– पंडित जवाहरलाल नेहरू
5. सबसे पहले मूल अधिकारों की मांग किसने और कब की थी ?
– सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी । पटेल ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी ।
मौलिक अधिकार संवैधानिक अधिकार है । इन्हें न्यायिक संरक्षण मिला हुआ है । पटेल ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी 
 – किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन होता है तो वह न्यायालय की शरण ले सकता है ।
6. जब संविधान बना तब भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार मिले हुए थे ?
– सात
7. वर्तमान में संविधान भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार देता है ?
– छह
8. कौन-सा मौलिक अधिकार संविधान संशोधन के जरिए निरस्त कर दिया गया ?
– संपत्ति का अधिकार
9. संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन से निरस्त किया गया ?-
– 44  संशोधन से

मूल अधिकार/ FUNDAMENTAL RIGHTS

1. समता का अधिकार

2. स्वतंत्रता का अधिकार

3. शोषण के विरुद्ध अधिकार
4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
5. संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
10. भारतीय नागरिकों को संविधान का कौन-सा अनुच्छेद समता का अधिकार प्रदान करता है ?
-अनुच्छेद 14 से 18

– अनुच्छेद 14 के तहत भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समान अधिकार प्राप्त हैं अर्थात राज्य सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून का प्रावधान करेगा और उसी तरहउसे लागू करेगा ।

– अनुच्छेद 15 के तहत किसी भी नागरिक के साथ राज्य धर्म, जाति, लिंग, नस्ल या जन्म-स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा ।
– अनुच्छेद 16 के तहत भारत के सभी नागरिकों को राज्य के अधीन किसी भी पद पर नियुक्ति के*लिए उपलब्ध समान अवसर की प्राप्ति का अधिकार होगा ।
– अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता का अंत कर दिया गया है ।
– अनुच्छेद 18 के तहत भारत का कोई भी नागरिक राष्ट्रपति की आज्ञा के बिना किसी अन्य देश से किसी भी प्रकार की उपाधि स्वीकार नहीं करेगा ।
11. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है ?
-अनुच्छेद 19 से 22
12. अनुच्छेद 19 सभी नागरिकों को विविध प्रकार की विचार अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है ।
– 19(क) अभिव्यक्ति एवं प्रेस की स्वतंत्रता
– 19(ख) शांतिपूर्ण बिना शस्त्र के एकत्रित होने और सभा या सम्मेलन करने की स्वतंत्रता
– 19(ग) किसी भी प्रकार के संघ बनाने की स्वतंत्रता
– 19(घ) देश के किसी भी भू-भाग में आवागमन की स्वतंत्रता
– 19(ङ) किसी भी प्रकार के व्यापार एवं आजीविका चलाने की स्वतंत्रता
13. अनुच्छेद 20 भारतीय नगारिकों को अपराधों के लिए दोष-सिद्धि के संबंध में संरक्षण प्रदान करता है ।
14. अनुच्छेद 21 भारतीय नागरिकों को जीवन एवं शारीरिक स्वतंत्रता का संरक्षण करता है ।
15. शोषण के विरुद्ध अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
– अनुच्छेद 23 और 24 अनुच्छेद 23 में मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम की मनाही है । ऐसा करना दंडनीय अपराध है।
– अनुच्छेद 24 में 14 वर्ष से कम आयु वाले किसी भी बच्चे कारखानों, खनन क्षेत्रों या अन्य किसी भी प्रकार के जोखिम भरे कामों पर नियुक्त करना अपराध है ।
16. संविधान के किस अनुच्छेद में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का जिक्र है ?
– अनुच्छेद 25 सेे 28
17. संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ?
– अनुच्छेद 29 और 30 अनुच्छेद
 – 29 (क)- भारत के नागरिकों को जिनकी अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति है, उसे बनाए रखने का पूरा अधिकार देता है ।
– अनुच्छेद 29 (ख)- किसी भी नागरिक को भाषा, जाति, धर्म और संस्कृति के आधार पर किसी भीसरकारी शैक्षिक संस्था में प्रवेश से नहीं रोका जा सकता ।
18. डॉ. अंबेडकर के अनुसार भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सबसे अहम था जिसके बिना संविधान अधूरा हैं ?
– अनुच्छेद 32
19. अनुच्छेद 32 में किस अधिकार का जिक्र है ?
– संवैधानिक उपचारों का अधिकार
20. सुप्रीम कोर्ट को भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण का अधिकार कौन-सा अनुच्छेद देता है ?
– अनुच्छेद 32
21. सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों को नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए रिट(याचिकाएं) जारी करने का अधिकार प्राप्त है ।
याचिकाएं-
1. बंदी प्रत्यक्षीकरण
2. परमादेश
3. प्रतिषेध
4. उत्प्रेषण
5. अधिकार पृच्छा
22. किस परिस्थिति में मौलिक अधिकार को सीमित किया जा सकता है ?
– विशेष स्थिति या आपातकाल
23. किन मौलिक अधिकारों का निलंबन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जासकता है ?
-जीवन का अधिकार, शारीरिक उत्पीड़न न किए जाने का अधिकार तथा बलात श्रम के प्रतिशोध का अधिकार
24. अभिव्यक्ति और प्रेस की आजादी का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
– अनुच्छेद 19(क)
25. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद छूआछूत पर रोक लगाता है ?
– अनुच्छेद 17
 26. किस अनुच्छेद के तहत भारत के नागरिकों को उनकी अपनी विशेष भाषा, लिपि या संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार मिलता है ?

– अनुच्छेद 29

Please Share This information. Comment for any Queries.

1 thought on “भारत के मौलिक अधिकार(fundametale Rights) संबधी महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *